ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेताओं का संघ द्वारा किया गया सम्मान
गुरुर।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई गुरुर द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के नामों संघ द्वारा घोषणा की गई। संघ द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय में ही पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय धानापुरी कक्षा 12वीं की छात्रा चुमेश्वरी साहू प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रही, जिसके बाद विद्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष विजय मगेंद्र, महामंत्री उमेश सिन्हा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी.पी. कोसरे सहित संघ के अन्य सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया।
ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा चुमेश्वरी साहू ने पुरस्कार पाने के बाद कहा कि मुझे चिकित्सा के क्षेत्र में कार्डियोलॉजिस्ट बनना है, वर्तमान में छोटी-छोटी बीमारी का इलाज करना सामान्य परिवार के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। संघ द्वारा आयोजित इस तरह कार्यक्रम से छात्र छात्राओं को आगामी दिनों मे होने वाले प्रतियोगी परीक्षा में तैयारी करने में मदद मिलेगी।
परीक्षा में 1 हजार बच्चे हुए थे शामिल
सम्मान समारोह के दौरान ब्लाक अध्यक्ष विजय मगेद्र ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्कूली छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 1000 बच्चे शामिल हुए। आने वाले दिनों में संघ द्वारा जागरूकता अभियान के माध्यम से भी बच्चों को, आम नागरिकों को, समाजसेवी को, प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा।
विजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय मगेंद्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शासकीय हाई सेकेंडरी विद्यालय धानापुरी से कक्षा 12 वीं की छात्रा चुमेश्वरी साहू प्रथम पुरस्कार 3 हजार रुपए, प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र, शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय छेड़िया से कक्षा 11वीं के छात्र घनश्याम ठाकुर द्वितीय पुरस्कार 1 हजार रुपये, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र व शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय फागुनदाह से कक्षा 12वीं की छात्रा धारणी निर्मलकर तृतीय पुरस्कार के रूप में 501 रुपये, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय में समस्त शिक्षकों व छात्र-छात्राओं तथा संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीपी कोसरे द्वारा सम्मान दिया गया।
सामान्य गणित, हिंदी, तर्क शक्ति से पूछे गए सवाल
विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीपी कोसरे ने कहा कि संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों को पाठ्यक्रम के अलावा सामान्य गणित, हिंदी, अंग्रेजी व तर्कशक्ति सहित अन्य विषयों को लेकर प्रश्न पूछे गए थे, जो कि सराहनीय रहा।
सम्मान समारोह के दौरान शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय धानापुरी के प्राचार्य एमएल टंडन ने आभार माना। इस दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के संरक्षक ओम प्रकाश टुवानी, खोमेश्वर गुरुपंच, सुरेंद्र तिवारी, दुलार साहू, रवि कोसरिया, गिरधर ठाकुर, सूरीकांत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।