भेंट मुलाकात में की थी मुख्यमंत्री ने छात्र को दो लाख देने की घोषणा, शिवेंद्र को विधायक संगीता ने दिया दो लाख का चेक

बालोद/गुरुर। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विगत माह गुरुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा तत्काल मांग पर पड़कीभाट के एक छात्र शिवेंद्र कुमार साहू को दो लाख देने की घोषणा की गई थी। उक्त छात्र मेडिकल की पढ़ाई करना चाह रहा है। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते आगे पढ़ाई में परेशानी हो रही थी। मुख्यमंत्री ने उनकी पीड़ा समझी और तत्काल घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर अमल भी हो गई है और मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान मद से ₹200000 की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत हो गई। जिसका चेक गुरुर के विधायक कार्यालय में विधायक संगीता सिन्हा और पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने छात्र शिवेंद्र कुमार को भेंट किया। छात्र ने इस चेक प्राप्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक संगीता सिन्हा का आभार जताया। वहीं विधायक ने कहा कि भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कई लोगों की सौगातें दी और क्षेत्र के विकास को लेकर भी कई घोषणा गई थी। जिन पर अमल हो रहा है। छात्र को दो लाख देने की घोषणा की गई थी। इस पर भी अमल हो गया। यह बात साबित होता है कि कांग्रेस जो कहती है वह करती भी है। चेक वितरण के दौरान तहसीलदार मनोज मंडावी सहित अन्य मौजूद रहे। चेक पाकर छात्र की खुशी का ठिकाना नहीं था। अब उसकी आगे की शिक्षा आसान हो जाएगी।