November 21, 2024

तालाब में बोर खनन व मोटर पम्प स्थापना का भूमिपूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया

कुसुमकसा ।ग्राम जुनवानी के बुटाल बाट तालाब में बोर खनन व मोटर पम्प स्थापना का भूमिपूजन मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम गुनेन्द्र सरपंच ग्राम पंचायत भर्रीटोला 43 व मदनलाल रावटे उपसरपंच ,रूपलाल ग्राम पटेल , कुमानसिंह कुरेटी, अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य के विशेष अतिथि में किया गया ,


बुटाल बाट तालाब में धरती माँ की पूजा अर्चना कर किया गया ,तद्पश्चात स्थानीय कलामंच मे कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना किया गया ,अतिथियों का ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया ,घनश्याम गुनेन्द्र सरपंच ने अध्यक्षीय उदबोधन में जुनवानी ग्राम में निस्तारी तालाब में गर्मी के दिनों में तालाब का पानी सूख जाने से ग्रामीणों की निस्तारी की समस्या को मिथलेश निरोटी को ग्रामीणों के साथ अवगत कराते हुए बोर की मांग की थी ,ग्रामीणों की निस्तारी की समस्या का समाधान बोर स्वीकृति कराकर आज भूमिपूजन किये है समस्त ग्रामवासी तालाब में बोर खनन के भूमिपूजन से हर्षित है ,ग्रामीणों की ओर से नाली निर्माण की मांग रखी ,


मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद मुख्य अतिथि के आसंदी से सम्बोधन में ग्रामीणों की गर्मी के दिनों में तालाब में पानी सूख जाने से निस्तारी की समस्या को दूर करने के लिए बोर खनन व मोटर पम्प स्थापना की स्वीकृति कराया जिसका आज भूमिपूजन किये है जल्द ही बोर खनन कराकर तालाब में पानी भरा जाएगा जिससे ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में निस्तारी की समस्या से छुटकारा मिलेगा ,ग्रामीणों व सरपंच की मांग पर नाली निर्माण की स्वीकृति कराने की घोषणा की ,ग्रामीणों ने जुनवानी से चिखली पहुंच मार्ग निर्माण के सम्बंध में चर्चा की जिसपर निरोटी ने वन विभाग के जिला स्तर के अधिकारी से सड़क निर्माण हेतु वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र की जानकारी ली व ग्रामीणों को अवगत कराया ,सभा को अनिलसुथार ने भी सम्बोधित किया ।इस अवसर पर ,देवलाल नायक , सालिकराम कुलार्य , श्रीमती रामहीन बाई ,परमानन्द ,प्रवीण कुमार ,केशव कुमार ,उदेराम ,बोधनराम ,सीताराम , ,देवलाल कोर्राम ,पंचायत सचिव किशुन पटेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे

You cannot copy content of this page