November 21, 2024

साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड से बचने सुरक्षा, यातायात नियमों के बारे मे दी जानकारी

महिलाओं, बच्चो के हित संबंधी कार्य करने वाली पुलिस के बीच निकट समन्वय स्थापित किया गया


बच्चो एवं महिलाओं के प्रति घटित होने वाले अपराध के लिये प्रकोष्ठों के हेल्प-लाईन नंबर की जानकारी साझा की गई

    बालोद। कलेक्टर  कुलदीप शर्मा व पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर मार्गदर्शन में हमर बेटी हमर मान के तहत ग्राम जगतरा में अध्यक्ष जनपद पंचायत बालोद  प्रेमलता साहू की उपस्थिति में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद के छात्र/छात्राओं एवं ग्रामीणजनों को सायबर अपराध, पोस्को एक्ट, सखी सेंटर, चाईल्ड लाईन के संबंध में निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी सायबर सेल प्रभारी व सायबर टीम, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन बालोद, सखी सेंटर बालोद के द्वारा जानकारी दी गई।  उक्त कार्यक्रम में छात्र/छत्राओं को साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड जैसे मातृत्व वंदना योजना, बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई। साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करे या लिंक WWW.cybercrime.gov.in  पर शिकायत करें। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में हम किस प्रकार से कमी ला सकते हैं इस संदर्भ में आम जनता को बताया गया कि सड़क दुर्घटना होने पर डायल 112 को तत्काल कॉल कर सूचना देवें एवं उसके आने के पहले घायल व्यक्ति को सांत्वना देते हुए आवश्यक प्राथमिक उपचार देकर घटना वाले स्थान में अधिक भीड़ नही बढ़ने नही दिया जाना है।बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाईन नं. 1098 की जानकारी साझा किया गया एवं महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी जानकारी अपराध व संरक्षण एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया जाकर जागरूक किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में सायबर सेल बालोद से प्र.आर.रूमलाल चुरेन्द्र व आरक्षक योगेश कुमार गेडाम

, यातायात से आरक्षक चेतन सोनकर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण अधिकारी (आई.सी.पी.एस) नारेन्द्र साहू, देवांगन

देवांगन (कांउसलर), सखी सेंटर से बिन्देश्वरी साहू केश वर्कर, मोतिन निषाद बहुदेश्यीय कार्यकरता एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री गोवर्धन साहू, भंवर लाल साहू एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page