एक्सपायरी ग्लूकोज मामला-कोविड अस्पताल में हुई लापरवाही को लेकर अब भाजपा युवा मोर्चा ने खोला मोर्चा, एसडीएम को ज्ञापन देकर की गई ये मांग, जिला अध्यक्ष अमित चोपड़ा का आरोप कोरोना के कहर के बीच भी बालोद जिलें में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल
बालोद: आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में हुई लापरवाही को लेकर अनुविभागीय अधिकारी बालोद को ज्ञापन सौंपा। विगत दिनों जिला बालोद में कोरोना संक्रमित मरीज को एक्स्पायरी डेक्सड्रोज (गुलकोज) की डोज दे दी गई, इस घोर लापरवाही में सिर्फ एक स्टाफ नर्स को हटा दिया गया और मामले की लीपापोती कर दी गई। इसके विरोध में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौपा गया और युवा मोर्चा ने ज्ञापन में कहा कि इस लापरवाही की सूक्ष्मता से जांच की जाए क्योंकि इसमें और भी लोग इसमें लोग दोषी हो सकते है, जिसपर न्याय सम्मत रूप में कार्यवाही हो सके।
ज्ञापन में कहा गया कि अस्पताल की समस्त दवाइयों की अवधि चेक की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दुबारा न हो। जिला चिकित्सालय में लगातार लापरवाही और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित चोपड़ा ने बताया कि कोरोना के कहर के बीच भी बालोद जिलें में स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधरी है। जिला अस्पतालों की बदहाली और लापरवाही दूर नहीं हो रही है। जिलें में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने में कोई पहल राज्य की कांग्रेस सरकार के द्वारा नही की जाती तो युवा मोर्चा उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अमित चोपड़ा , मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेश निर्मलकर, वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, संतोष कौशिक, गिरजेश गुप्ता, प्रीतम यादव, मोहन चतुर्वेदी, राहुल साहू, इन्द्र चतुर्वेदी उपस्थित रहें।