अब सेन समाज की मांग – नाईयो को मेहनताना के रूप मे मिलने वाली धान को भी समर्थन मूल्य में खरीदे सरकार, वरना करेंगे आंदोलन

बालोद। अब सेन समाज द्वारा भी सरकार को मेहनताना के रूप में मिलने वाली धान को समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग की जा रही है। ताकि उनकी आजीविका सुधर सके और आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। समर्थन मूल्य पर नाइयों के धान को खरीदी ना करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है। इस संबंध मे छग प्रान्त सेन नाई समाज के प्रान्तीय उपाध्यक्ष व भाजपा शहर मंडल बालोद के महामंत्री संतोष कौशिक ने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार से लगातार मांग की जा रही है कि छत्तीसगढ के सभी ग्रामो में सेन नाई समाज को बाल काटने के एवज में पारिश्रमिक के रुप में धान प्राप्त होता है। नाई समाज की यही किसानी है। परिवार के गूजर बसर करने के लिए इसी मेहनत से मिले धान को औने-पौने दाम पर बेचना पड़ता है।

नाई समाज की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है। समाज ने मांग की है कि उनकी व्यथा पर सरकार ध्यान दे व किसानो की तरह नाई का धान भी समर्थन मूल्य में खरीदने की व्यवस्था करे। नाईयो की धान समर्थन मूल्य पर नही खरीदने पर पूरा सेन समाज धरना प्रदर्शन पर मजबूर होगी। इस मांग को लेकर बालोद जिला सहित सभी जिले के सेन समाज के पदाधिकारी एकजुट होने लगे हैं। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर समाज आंदोलन करने की तैयारी कर रही है।

You cannot copy content of this page