जिला स्तरीय युवा महोत्सव का 14 दिसम्बर को होगा आयोजन
अपर कलेक्टर ने तैयारियों के संबंध में ली बैठक, दिए निर्देश
बालोद ।कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 14 दिसम्बर 2022 को किया जाएगा।
अपर कलेक्टर इंदिरा तोमर ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय बालोद के विवेकानंद सभागार में संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम शीतल बंसल सहित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व निर्णायक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।