अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप,कहार,निषाद,भोई समन्वय समिति प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए निषाद
बालोद। अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप,कहार,निषाद,भोई समन्वय समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सम्मेलन 11-12 दिसंबर 2022, स्वामी विवेकानंद सभागार कृषि महाविद्यालय रायपुर में एम.आर.निषाद जी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुवा कल्याण बोर्ड, कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही अतिथि के रूप में सपरिवार सम्मिलित हुए।
उक्त कार्यक्रम में विकास उपाध्याय संसदीय सचिव एवं विधायक रायपुर पश्चिम, सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण के साथ-साथ समाज के राष्ट्रीय स्तर के जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में अतिथि की आसंदी से श्री कुंवर सिंह निषाद ने सम्मेलन में उपस्थित कश्यप, कहार, कहार, निषाद, भोई समाज से उपस्थित प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को सामाजिक एकता पर बल देते हुए समन्वय समिति द्वारा किये गए कार्यों को सराहा ।
आदिकाल से समाज की भूमिका को याद दिलाते हुए उन्होंने मंच से समाज की भूमिका राजनीति में बढ़ाने के लिए लोगों को आगे आने की अपील की ।
इस सम्मेलन में 28 राज्यों के प्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में कश्यप, निषाद समाज के लोगों ने भाग लिया ।