स्वास्थ्य विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में नियमो का किया जा रहा निर्वहन
बालोद।वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालोद द्वारा नियमानुसार निविदा समिति गठित कर औषधी, उपकरण एवं अन्य सामाग्री के क्रय हेतु निर्माता कम्पनी तथा उनके अधिकृत विक्रेताओं से मुहरबंद लिफाफे में खुली निविदा आमंत्रित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि निविदा प्रपत्र बिक्री 11 नवम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2022 तक कार्यालय द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ विभिन्न फर्मो को विक्रय किया गया है। निविदा प्रपत्र जमा होने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर 2022 अपरान्ह 02 बजे एवं निविदा प्रपत्र खोलने की तिथि 12 दिसम्बर 2022 अपरान्ह 04 बजे नियत किया गया है। जिसके तहत् विभिन्न फर्मो द्वारा 28 निविदा प्रपत्र खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी फर्म द्वारा नियम शर्त संबंधी भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है एवं विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि विभाग द्वारा उक्त निविदा प्रक्रिया हेतु नियम व शर्त के साथ पूर्णतः पारदर्शिता का पालन किया गया है एवं विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में सभी नियमो का सही तरीके से निर्वहन किया गया है।