मकई तालाब में घांस फूस के बीच मिली युवक की लाश, गले पर रेतने का निशान, हत्या के एंगल से चल रही जांच, पढ़िए आगे क्या हुआ

दादू सिन्हा धमतरी। धमतरी जिले के मकई तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

जब मकई तालाब ऐसा जगह है,जो कि शहर के बीच स्थित है,जहां पास में ही मकई गार्डन भी है वहां लोगों का आना जाना लगा रहता है, गार्डन से लगे मकेश्वर वार्ड भी है,जहां दिन भर लोगों का चहल पहल रहता है, इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार कुछ व्यक्ति ताबाल में हाथ धोने के लौए गये थे,हाथ धोने के लिए तालाब में उगे घास को हटाया तो अचानक तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला,आसपास के लोगों ने भी जाकर देखा तो शहर में लाश मिलने की बात आग की तरह फैल गई, वहीं डीएसपी शेर सिंह बंदे ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मकई तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसको निकलवाया गया है, निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है,उन्होंने यह भी बताया कि शव को लगभग 2 से 3 दिन पुराना हो चुका है, अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ा गला हो गया है,और गले में धारदार हथियार से रेतकर हत्या किया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या ही लग रहा है,जिसकी जांच हर पहलू पर की जा रही है,इधर मकई तालाब से लगे मकेश्वर वार्ड में हड़कंप मच गया है, और चर्चाएं हो रही है कि यह लाश किसका होगा।वहीं सायबर की टीम भी अपनी जांच कर रहा है,आस पास लगे लगे सीसी टीवी भी चेक किया जा रहा है।

मृतक की हुई पहचान, 6 दिसंबर से था लापता

इधर कुछ देर बाद जब परिजन को पता चला कि अज्ञात शव मिला है तो परिजन जिला अस्पताल के मरचुरी में आकर पहचान किया, जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का बड़ा भाई गजेंद्र ने जिला अस्पताल के मरचुरी में पहुंचा और लाश को देख, तो लाश के साने में बने टैटू जैसे निशान को देख कर पहचान किया कि जो मकाई तालाब में में जो शव मिला है, वह उनका छोटा भाई क्रांति चतुर्वेदी उम्र 35 वर्ष का है,जोकि 6 दिसंबर से घर से से निकला था जिनका 8 दिसंबर को गुमशुदा रिपोर्ट कोतवाली में कराया गया था।

You cannot copy content of this page