होटल की आड़ में करता था अवैध शराब की ब्रिकी, शराब तस्कर 191 नग पौवा देशी प्लेन शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार
आरोपी तरूण नाथ योगी के विरूद्ध थाना बालोद के अपराध क्रमांक- 568/2022 , धारा 34(2) के तहत किया गया कार्यवाही।
आरोपी को तरूण नाथ योगी के विरूद्ध थाना बालोद में पूर्व में दर्ज है अपराध 245/2011 धारा 354,67 (क) आई.टी एक्ट एवं अपराध क्र. 331/2022 धारा -294,506,323,34 भादवि
बालोद। पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्षन एवं एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में जिला बालोद के अवैध कारोबार करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना बालोद व साइबर सेल की संयुक्त टीम को बालोद टाउन में पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली की पडकीभाट जाने वाले मार्ग बाईपास रोड योगी भोजनालय के पास कोई अज्ञात व्यक्ति भारी मात्रा में शराब रखकर बेच रहा है। जिसकी सूचना पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें तरूण नाथ योगी पिता अषोक नाथ योगी पता-कुर्मीपारा बालोद के द्वारा अवैध शराब ब्रिकी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 191 नग पौवा देषी प्लेन शराब जप्त किया गया । शराब ब्रिकी रकम 3200 रूपये नगदी बरामद कर थाना बालोद में अपराध क्रंमाक-568/222, धारा-34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिंमाड पर भेजा जा रहा है। आरोपी तरूण नाथ योगी के खिलाफ पूर्व में थाना बालोद में अपराध 245/2011 धारा- 354,67 (क) आई.टी एक्ट एवं अपराध क्र. 331/2022 धारा -294,506,323,34 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया है।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी बालोद श्री नवीन बोरकर, प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक श्री दिलेष्वर चंद्रवंशी , थाना बालोद सउनि पी.आर. साहू , प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक संदीप यादव ,आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन आरक्षक आकाश दुबे आरक्षक छन्नू बंजारे आरक्षक पूनम खरे, आरक्षक सुनील देषलहरे की सराहनीय भूमिका रही है।