November 21, 2024

आमापारा बालोद में भवन विहिन हुआ प्राइमरी और मिडिल स्कूल, वार्ड वासियों ने लगाई प्रशासन से गुहार

बालोद। नगर के आमापारा में संचालित सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल इन दिनों भवन विहिन हो गया है। सरकार के रिकॉर्ड में जैसे तैसे यह अस्थाई भवन में संचालित हो रहा है। लेकिन इसके लिए स्थाई भवन की व्यवस्था इस सत्र में आज तक नहीं हो पाई है। शासन जहां एक ओर आत्मानंद स्कूलों को प्रोत्साहन दे रही है। तो पुराने स्कूलों की अनदेखी के चलते उक्त प्राइमरी और मिडिल स्कूल में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इनके लिए कोई भवन ही नहीं है। बीआरसी भवन के कुछ कमरें का इस्तेमाल कर स्कूल चलाया जा रहा है। जो भवन है वह पर्याप्त नहीं है। दो कमरे में पांच कक्षा संचालित हो रही है। इन सब समस्याओं को देखते हुए वार्ड पार्षद और नागरिकों ने शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर इसका हल निकालने की मांग की है।

दो मुद्दों पर ज्ञापन

पार्षद चमेली साहू के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। वार्ड नंबर 14 की पार्षद चमेली साहू के नेतृत्व में शारदा कॉलोनी में समोदे सामुदायिक भवन के लिए जमीन आवंटन हेतु जमीन की मांग की गई एवं आमापारा में संचालित पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला भवन विहीन होने के कारण स्कूल के लिए स्कूल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बीआरसी भवन में संचालित किया जा रहा है ।जहां समय-समय पर प्रशिक्षण व कार्यालयीन कार्य होने के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। पांच कक्षाओं का संचालन मात्र दो रूम में किया जा रहा है। जोकि व्यावहारिक नहीं है। ना ही बच्चों के लिए खेल का मैदान है। जिससे बच्चों के शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास में बाधा आ रही है। पूर्व में संचालित आमापारा के स्कूल में आत्मानंद स्कूल खोला गया है। जिसके कारण हिंदी मीडियम स्कूल को बंद कर दिया गया था। वार्ड वासियों के मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल का संचालन पुनः किया गया है। लेकिन स्कूल खुल तो गया है पर स्कूल के लिए भवन नहीं होने के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वार्ड पार्षद चमेली साहू के नेतृत्व में वार्ड वासी हेम वर्मा, सुनंदा देशमुख, ललित हरदेल, चमन लता यादव, पूर्णिमा देशमुख, जागेश्वरी हरदेल, राकेशकुमार भेडिया, ममता यदु, पुरषोत्तम देशमुख, धनेश साहू द्वारा एसडीएम व तहसीलदार बालोद को स्कूल भवन व सामुदायिक भवन का मांग पत्र सौंपा गया।

You cannot copy content of this page