November 21, 2024

टी.बी. एवं कुष्ठ रोग लक्षण वाले मरीजों की सघन खोज अभियान शुरू, 21 दिसम्बर चलाया जाएगा अभियान

बालोद। जिले में टीबी एवं कुष्ठ रोग के उन्मूलन हेतु समुदाय में प्रत्येक मरीज की पहचान कर जांच एवं उपचार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी ने बताया की इस हेतु जिले में 01 दिसम्बर 2022 से 21 दिसम्बर 2022 तक सघन टी.बी. एवं कुष्ठ खोज अभियान चलेगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ के संभावित मरीजों की पहचान कर उनका जांच करना एवं धनात्मक मरीजों को उपचार प्रदाय किया जाना है। उन्होंने बताया की उक्त अभियान के दौरान संभावित टीबी मरीजों की जाँच माईकोस्कोपी व नॉट पद्धति से किया जाना है। सघन टीबी खोज सर्वे दल द्वारा किया जावेगा, मितानिन के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में 01 दिसम्बर 2022 से 15 दिसम्बर 2022 तक घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान की जावेगी तथा 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2022 अवधि के दौरान मितानिन द्वारा खोजे गये शंकास्पद टीबी एवं कुष्ठ के मरीजों का पुनः परीक्षण संबंधित क्षेत्र के एमपीडब्ल्यू एवं एनएमए द्वारा किया जावेगा। उन्होंने बताया की प्रत्येक घर जाकर सभी व्यक्तियों में लक्षणों का पता लगाया जावेगा। जिले अंतर्गत ऐसे क्षेत्र जहां मितानिन कार्यरत नहीं है, ऐसे क्षेत्रों में निकट के पारा के मितानिन अथवा कुष्ठ मित्र, टीबी चैम्पियन, टीबी मितान या स्वयं सेवी व्यक्तियों की सेवायें ली जावेगी, एवं शहरी क्षेत्रों (मुख्यतः नॉनस्लम) में मितानिन की उपलब्धता नहीं है ऐसी क्षत्रों में यूएसडब्ल्यूसी के आरएचओ पुरुष एवम महिला की सेवा ली जावेगी। अभियान के दौरान टीबी चैम्पियन, टीबी मितान, कुष्ठ मित्र एवं स्वयंसेवी व्यक्तियों की सेवायें सर्वे कार्य एवं अभियान के सफल संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपील की गई है कि इस मानवीय कार्यक्रम में आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान करें।

You cannot copy content of this page