पहली बार बना इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब मीडिया का संगठन, नवगठित जिला प्रेस क्लब बालोद की हुई पंजीयन के उपरांत पहली बैठक

बालोद। बालोद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नवगठित जिला प्रेस क्लब बालोद की पहली बैठक का आयोजन हुआ। उक्त जिला प्रेस क्लब का पंजीयन नंबर 122202240463 है।

बैठक में सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हमें अब तक जैसे भी संगठन बनाकर अलग अलग प्रेस संगठन से जुड़ कर काम करते हैं उनसे हमें हटकर कुछ करना है। ताकि अपनी अलग छाप हो। संगठन को स्थायित्व देने मिलजुल कर कार्य करने और सकारात्मक प्रभाव बनाए रखने की बातों पर सार्थक चर्चा की गई। तो समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका निभाई जायेगी। सफल संचालन के लिए मार्गदर्शन भी मांगा गया। पत्रकारों के लिए संचालित योजनाओं पर भी चर्चा हुई। खास बात यह है कि रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव के प्रेस क्लब के अध्यक्षों को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जिला प्रेस क्लब बालोद में शामिल किया गया है। जिनसे क्लब को मार्गदर्शन और गति मिलेगी। अगली बैठक आगामी बुधवार को आमंत्रित की गई है । जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। जिला प्रेस क्लब का विधिवत और सुस्पष्ट संचालन के लिए नियम कायदे भी तय किए गए हैं। अधिवक्ता भी नियुक्त किया गया। नियम कायदों के तहत ही इसका संचालन होगा। नियम विपरीत कार्य करने वालों की सदस्यता रद्द की जाएगी। तो वही पदाधिकारियों के चुनाव भी नियमों के तहत होंगे। पहली बार बालोद जिले में ऐसा प्रेस क्लब गठन किया गया। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब यानी डिजिटल मीडिया के सभी की सहभागिता रहेगी। इस संगठन में जिला प्रमुखों और संपादकों को ही शामिल किया गया है। एक संस्थान से एक पत्रकार शामिल किए गए हैं। आमतौर पर देखा जाता था कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया सब अलग-अलग रहते थे एकजुटता का अभाव देखा जाता था। लेकिन इसमें सब साथ मिलकर चलने की बातें कहीं गई है। पत्रकारों के हित में संगठन हमेशा काम करेगा तो वही समाज सेवा में भी अपनी अग्रिम भूमिका निभाएगा।

इस पहली बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मोहन दास मानिकपुरी ने कहा कि बालोद जिला बने इतने साल हो चुके हैं लेकिन यहां जिला प्रेस क्लब बालोद स्थायित्व के साथ गठन नहीं हो पाया है। मैं आशा करता हूं कि यह संगठन जिनका पंजीयन हो चुका है और इसे अच्छे तरीके से चलाया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल हो। हमें मीडिया की साख जो कुछ लोगों की वजह से खराब हो जाती है उसे सुधारना है। जिला प्रेस क्लब का नाम अच्छे कार्यों के लिए जाना जाए इस पर भी ध्यान देना है। आपसी मनमुटाव मतभेद से दूर हट कर हमें मिलजुल कर कुछ अच्छा काम करना है। संगठन के नाम पर कहीं कोई अवैधानिक कार्य करता है तो गलत है। ऐसे लोगों की शिकायत आने पर पांच लोगों की कमेटी गठित कर उनका अंतिम निर्णय लिया जाएगा। संगठन की आड़ में कोई भी गलत कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई किसी तरह के गलत कार्य में संलिप्त पाए जाते हैं तो इसके वे स्वयं जिम्मेदार होंगे । ऐसे मामलों में प्रेस क्लब किसी तरह से त्वरित इंवॉल्व नहीं होंगी और भी कई नियम तय किए गए हैं जिनके अधीन रहकर अनुशासनात्मक रुप से जिला प्रेस क्लब का संचालन किया जाएगा।

नए जिला प्रेस क्लब के गठन पर पहुंचे पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने भी सभी पदाधिकारियों को इसके लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकारों में संतोष साहू, राहुल भूतड़ा, मंजू शर्मा, विवेक वैष्णव, नितेश वर्मा, संजय दुबे, बलराम गुप्ता, दीपक यादव, अफजल रिजवी, फुरकान खान, नरेश श्रीवास्तव, किशोर साहू, दीपक देवदास, प्रमिला सेन, विकास साहू, रवि भूतड़ा, सुप्रीत शर्मा, जगन्नाथ साहू, राजेश साहू, मोहित साहू, अरुण उपाध्याय, आरके देवांगन, परसराम साहू, लक्ष्मीकांत , किशोर कुमार, राजेश सोनी आदि प्रमुख विभिन्न संस्थान के संपादक और ब्यूरो चीफ मौजूद रहे

You cannot copy content of this page