मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ विधायक संगीता सिन्हा ने किया भानुप्रतापपुर में चुनाव प्रचार, मंत्री ने मतदाताओं से पूछा, राज्य में है कांग्रेस की सरकार, भाजपा के प्रत्याशी को जिताएं तो नहीं कर पाएगा कुछ काम?

बालोद। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा ने गृह व पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ भानुप्रतापपुर क्षेत्र में
जैसाकर्रा , डोकला, भिरऊद में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री के पक्ष में प्रचार किया । रैली निकालते हुए लोगों से समर्थन मांगा। चुनावी सभा में विधायक संगीता सिन्हा ने खासतौर से महिला मतदाताओं को सावित्रीबाई का साथ देने की अपील की।

वहीं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 4 साल तक हमारे साथी स्वर्गीय मनोज मंडावी ने क्षेत्र का विकास किया।

उन्होंने जनता को आगाह किया कि अगर आप भाजपा या किसी भी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर जीताते हैं तो जरा सोचिए वे क्या विकास कर पाएंगे, क्या काम लायेंगे।

क्योंकि सरकार तो अभी हमारी कांग्रेस की है। अगर आप कांग्रेस के प्रत्याशी को जीताते हैं तो उसे 5 साल का जो 1 साल बचा हुआ है कार्यकाल उसमें भी आपको विकास देखने को मिलेगा। विधायक संगीता सिन्हा ने इस दौरान छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन को लेकर भूपेश सरकार की सराहना की।

भानूप्रतापपुर क्षेत्र में पहुंचने से पहले मंत्री ताम्रध्वज साहू का आगमन गुरुर रेस्ट हाउस में हुआ। जहां पर पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा और डॉ ओमकार महमल्ला सहित अन्य लोगों ने मुलाकात की। तो वहीं इस चुनावी रैली और सभा में विधायक संगीता सिन्हा के साथ विधायक प्रतिनिधि डॉ किशोर साहू, गोपाल राठी, बबलू साहू, सोनू लोहले आदि साथी भी शामिल हुए

You cannot copy content of this page