पढ़िए कैसे खुली बिजली पोल की पोल, ठेकेदार ने टेंडर मिलने से पहले शुरू कर दिया कार्य

पारख साहू, देवरीबंगला। जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अंतर्गत देवरी उपकेंद्र का मामला हैं मामला अधिकारियों की सांठगांठ से ठेकेदार को फायदा पहुंचाने करवाया जा रहा है। काम टेंडर होने से पहले दो गांव में विद्युत के खंबे खड़े कर दिए गए। विभागीय लापरवाही ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के तरीके से जिस जगह पर टेंडर नहीं हुआ उस जगह पर खंभा कैसे खड़ा हो गया यह सिर्फ और सिर्फ कर्मचारी और ठेकेदार की सांठगांठ से हो रही काम हैं ग्राम पिनकापार और खपराभाठ यह दोनों गांव देवरी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आता है। लोगों के द्वारा निजी बोर के लिए 6 महीने पहले से आवेदन विभाग को दिया गया है लेकिन अभी तक किसानों को विद्युत सप्लाई नहीं की गई है। अधिकारियों से संपर्क करने पर बताया गया कि राज्य सरकार से टारगेट मिल जाता है तब किसानों को कनेक्शन दिया जाता है। और जहां बिना टेंडर के ही मिलीभगत से कार्य चालू हो गया है। ठेकेदार सरस्वती कांट्रेक्शन राजनांदगांव के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। जे ई परसुली ने कहा मुझे इस बारे मे कोई जानकारी नहीं थी। जानकारी मिलते ही काम रुकवा दिया गया है। मुझे ज्यादा दिन नहीं हुआ है। इस सब स्टेशन में चार्ज लिए लाइनमैन से संपर्क कर जानकारी देता हूं।

ए ई साहू डौंडी लोहारा ने कहा _यह मामला मुझे जानकारी नहीं है डिविजन से टेंडर होने के बाद ही काम चालू किया जाता हैं इसकी जानकारी आप डिविजन से ले सकते है ।

कार्यपालन अभियंता बालोद (डी) सहारे ने कहा मेरे जानकारी में नहीं है टेंडर से पहले काम किया गया है जिसको टेंडर मिलेगा उसको काम करने का अधिकार होगा ,पोल को उखड़ाया जायेगा ।

You cannot copy content of this page