दाई दीदी बहिनी मन सुन ले मोर गोठ ला, पंजा छाप में दुहू तुमन अपन वोट ला- कुंवर
बालोद। हमारी सरकार का लक्ष्य , भानूप्रतापपुर को विकास के पथ पर ले जाना है।कांग्रेस सरकार का एक मात्र इरादा,निभाएगी आपसे किया हर एक वादा। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद , बिरेश ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ भानूप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के समर्थन में भानूप्रतापपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम करमोती, कोरर सप्ताहिक बाजार व राड़वाही में डोर टू डोर प्रचार किए एवं सभा के माध्यम से जनसंपर्क किया। लोगों को कांग्रेस सरकार की विचारधारा एवं उपलब्धियों के बारे में बताएं ।कांग्रेस के नेतृत्व में भानूप्रतापपुर छूयेगा विकास की ऊंचाइयां,जनसंपर्क के दौरान लोगों ने दी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत की अग्रिम बधाइयां।चुनाव प्रचार में क्षेत्रीय कांग्रेस के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।