राशन कार्ड व पेंशन के प्रकरणों के निराकरण हेतु जनपद पंचायत बालोद के सभी ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर

बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जनपद पंचायत बालोद के सभी ग्राम पंचायतों में राशन कार्ड व पेंशन के प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि शिविर के आयोजन हेतु ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों एवं आश्रित ग्रामों में 29 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2022 तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। 09 दिसम्बर तक प्राप्त आवेदनों को जनपद पंचायत में प्रेषित किया जाएगा। 12 से 14 दिसम्बर तक प्राप्त आवेदानों का करारोपण अधिकारियों द्वारा पात्रता का परीक्षण (सत्यापन) कराया जाएगा। 26 दिसम्बर को शिक्षा समिति द्वारा अनुमोदन की कार्यवाही की जाएगी। 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक पात्र हितग्राहियों का पोर्टल में एन्ट्री की जाएगी। 30 दिसम्बर 2022 को पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायतों को कारण सहित प्रेषित किया जाएगा। 02 जनवरी से 04 जनवरी 2023 तक ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों को सूचना दी जाएगी एवं सूचना पटल पर सम्पूर्ण लिस्ट चस्पा कर लिखित में सूचना दी जाएगी।

You cannot copy content of this page