शासकीय महाविद्यालय बालोद एवं विधि विभाग की छवि धुमिल करने वाले खिलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर विधि विभाग के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य , कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बालोद। 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर बालोद जिले के लीड कॉलेज शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी महाविद्यालय बालोद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जो कि बहुत अच्छी तरह संपन्न हुआ। लेकिन उसी दिन खबर सामने आई की कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय एवं विधि विभाग के द्वारा विधि विभाग के छात्र-छात्राओं से कार्यक्रम के लिए पैसों की मांग की गई है एवं अवैध वसूली की गई है। जिस ख़बर को नकारते हुए 28 नवंबर सोमवार को विधि विभाग के समस्त विद्यार्थियों ने कहा हमसे किसी भी प्रकार की अवैध वसूली नहीं की गई है और झूठी खबर फैलाने वाले एवं शनिवार को इस संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विधि विभाग के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा चंद्राकर बालोद कलेक्टर के नाम पर संयुक्त कलेक्टर योगेंद्र श्रीवास एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान प्रमुख रूप से विधि विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।