कोडेवा में किसान कुटीर उद्योग एवं शिवाजी सामुदायिक भवन का विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया भूमिपूजन
बालोद। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोडेवा में किसान कुटीर उद्योग एवं शिवाजी सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कुंवर सिंह निषाद संसदीय व विधायक के द्वारा किया गया
संसदीय सचिव ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बताया कि इन औद्योगिक पार्क के माध्यम से बेरोजगार युवाओं और ग्रामीण महिलाओं के साथ ही स्व सहायता समूह को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए गौठानो में ही औद्योगिक पार्क खोले जा रहे हैं.
संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद ने बताया कि इस औद्योगिक पार्क के माध्यम से कोशिश की जा रही है कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी लघु और कुटीर उद्योग में रोजगार पाने की अवसर मिल सके. अब तक जिले में शिक्षित बेरोजगारों को खुद का औद्योगिक स्थापित करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बिजली कनेक्शन के साथ ही कई तरह की मशक्कत करनी होती है, लेकिन यहां पर उन्हें हर तरह की सुविधाएं मिलेगी और गौठानो के औद्योगिक पार्क में तब्दील होने से जिले में लघु और कुटीर उद्योगों की संख्या में बढ़ोतरी भी होगी।
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर इन औद्योगिक पार्क में मुख्य रूप से सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन, अंडा उत्पादन, बटेर पालन ,सूअर पालन, डेयरी, बकरी पालन किया जा सकता है. इसके अलावा मिनी राइस मिल, फिनाइल, हैंड वाश, साबुन, अगरबत्ती, सेनेटरी नैपकिन, मुरमुरा पापड़, नूडल्स, पेपर ब्लॉक, चप्पल निर्माण, तेलघनी, हर्बल गुलाल, आदि उद्योग यहां लगाए जा सकते हैं. बकायदा इसके लिए युवाओं और ग्रामीण महिलाओं को यहां प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिला पंचायत के सीईओ रोहित व्यास ने बताया कि इन औद्योगिक केंद्रों में उन सामानों का ज्यादा उत्पादन किया जाएगा जिसका प्रसंस्करण जिले में होता है. इसमें इमली के साथ ही आम भी शामिल है, साथ ही युवाओं और महिलाओं को कच्चा माल भी प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
भूमि पूजन के अवसर में राजेंद्र साहू अध्यक्ष दुर्ग जिला सेवा सहकारी केंद्रीय बैंक, संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, मोहित साहू जनपद सदस्य, प्रेम गोरे जनपद सदस्य, सेवाराम पिपरिया , रेवाराम सिन्हा , उमाशंकर साहू , टेमन देशमुख , रोमलाल सिन्हा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।