बोहारडीह में साढ़े 5 एकड़ धान की खरही में लगी आग, देखिए तस्वीरें और रात की वीडियो
बालोद/ गुरुर, (तस्वीरें ऋषभ पांडेय)
गुरुर ब्लाक के ग्राम बोहारडीह में किसान आनंदराम साहू के साढ़े 5 एकड़ धान की खरही में आग लग गई। घटना रात की बताई जा रही है। लेकिन जानकारी किसान और उनके घर वालों को सुबह 4:00 बजे के आसपास हुई। तब तक खरही काफी जल चुकी थी। रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यहां आग लगाई गई है ऐसी आशंका है। आनंदराम साहू ने बताया कि 1 तारीख को धान बेचने के लिए टोकन कटा है। जिसके चलते अपनी तैयारी करते हुए धान कटवा कर मिंजाई के लिए ला कर रखे थे।
1 दिन पहले ही खरही जमाए थे। लेकिन किसी ने वहां आग लगा दी। आसपास कुछ दूर में अन्य किसानों का भी खरही है, जो सुरक्षित हैं। एक ही खरही में आग लगी है घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह गुरुर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड टीम भी पहुंची। ग्रामीण भी से पहले से आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए थे । तो फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। तब तक काफी नुकसान हो चुका था।