भानुप्रतापपुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल रही जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येंद्र साहू

गुरुर। जिला पंचायत सभापति व सदस्य मीना सत्येंद्र साहू इन दिनों भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशी सावित्रीबाई मंडावी के पक्ष में समर्थन जुटाने में लगी हुई है।

लगातार वे अपने निर्धारित क्षेत्र में दौरा कर लोगों से जनसंपर्क कर रही है। और उन्हें भूपेश सरकार का हाथ मजबूत करने के लिए एक बार फिर सावित्री मंडावी यानी कांग्रेस के प्रत्याशी पर भरोसा दिखाने की अपील की जा रही है ।

ज्ञात हो कि उक्त क्षेत्र में स्वर्गीय मनोज मंडावी के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। चुनाव में कांग्रेस ने उनकी पत्नी सावित्री को प्रत्याशी बनाया है। जिसके चलते लोगों का समर्थन भी उन्हें काफी मिल रहा है।

सभापति मीना सत्येंद्र साहू घर-घर और वार्डों में जाकर बैठक ले रही है। बड़े बुजुर्गों से सावित्री के लिए आशीर्वाद मांग रही है। तो वही उन्हें आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए सावित्री के हाथ मजबूत करने की अपील भी कर रही है। और मतदाताओं को याद दिलाया जा रहा है कि किस तरह से पूर्व विधायक स्वर्गीय मनोज मंडावी ने क्षेत्र के विकास के लिए लड़ाई लड़ी। आदिवासी के हित के लिए हमेशा आगे रहे। शासन द्वारा आदिवासी विकास को लेकर लागू की गई योजनाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी दे रहे हैं। चौक चौराहों गली मोहल्लों में जनसंपर्क का सिलसिला जारी है। जिससे अच्छा प्रतिसाद भी मिलने लगा है। लगातार अपने कार्यकर्ता साथियों के साथ मीना सत्येंद्र साहू अपने दायित्वों का निर्वहन कर कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हुई है।

You cannot copy content of this page