अरकार में राज्यस्तरीय बालोद जिला खो खो टीम का हुआ गठन

गुरुर। 9वी राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो चैंपियनशिप औंधी राजनांदगांव में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय बालक बालिका सलेक्शन ट्रायल का आयोजन जिला खो-खो संघ बालोद एवम प्रयास स्पोर्ट्स क्लब अरकार के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम अरकार के स्कूल मैदान में रखा गया ।

जिसमें बालोद जिला के विभिन्न गांव से 100 से अधिक खिलाड़ियों एवम कोच ने हिस्सा लिया। जिसमें बालोद जिला के बालक एवम बालिका खिलाड़ियों का अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भोजराम देवानगन थे। अध्यक्षता शिवकुमार सिन्हा ने की। विशेष अतिथि के रूप में तुकाराम साहू रहे।

सभी चयनित खिलाड़ियो को शुभकामनाएं प्रेषित किये। इस अवसर पर जिला सेक्रेट्री भोलेनाथ चतुर्विदाही , तोमेश ,योगेंद्र यादव, शैलेंद्र सिन्हा , हेमसिंह पटेल , सत्यवान साहू, टीकाराम, डामन लाल, मानूराम, नितेश एवम प्रयास स्पोर्ट्स क्लब के समस्त खिलाड़ी व ग्राम अरकार के नागरिक अधिक संख्या में उपस्थिति थे।

You cannot copy content of this page