ब्रह्मानंद के चरित्र हरण से भाजपा में उबाल, भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री और मोहन मरकाम का पुतला

बालोद। भानूप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी बने ब्रह्मानंद नेताम के चरित्र हनन के आरोप में भाजपा में सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहन मरकाम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस क्रम में गुरुर सहित जिले के विभिन्न स्थानों में भाजयुमो द्वारा पुतला दहन किया गया। जिसमें ब्रह्मानंद के चरित्र हनन के आरोप के साथ बिजली बिल सुरक्षा निधि के नाम पर हो रही अधिक वसूली का भी विरोध किया गया।भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के चरित्रहनन के विरोध में एवं बिजली बिल सुरक्षा निधि के रूप में अत्यधिक वृद्धि पर भाजपा गुरूर एवं भाजयुमो मोर्चा द्वारा मुख्य मंत्री भूपेश बघेल एवं मोहन मरकाम का पुतला फूका गया।युवा मोर्चा मण्डल गुरुर के अध्यक्ष मनीष साहू के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम सफल हुआ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, नंदकिशोर शर्मा, यादव राम साहु, ईशाप्रकाश साहू, आदित्य पिपरे, भुवन साहू, महेत्तर नेताम, तेज राम साहू, डामेशवरी साहू, चिन्ता राम साहू, चन्द्रिका गंजीर, अनुसुईया ध्रुव, जितेश्वरी निषाद, चन्द्रलता साहू, नीता साहू, चिंता साहू, राजेश दीवान, संतोष गंगबेर, युवा मोर्चा महामंत्री अजेंद्र साहू, टुकेशवर पाण्डेय, पन्ना लाल साहू, जागेशवर साहू, मुकेश साहू, शोभित ओझा, मुकेश सार्वा, रूपेश रावटे, हर्ष कुमार साहू, कुलेश्वर साहू, राजेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, विक्की कुमार, सतीश, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता गण शामिल हुए।

भाजयुमो ने मुख्यमंत्री पर लगाए आरोप, आदिवासी अस्मिता को बदनाम कर रही कांग्रेस

प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के ऊपर बेबुनियाद चारित्रिक आरोप लगाकर आदिवासी अस्मिता को मजाक बनाकर मुख्यमंत्री बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को मोहरा बनाकर गंदा मजाक किया है । आदिवासी अस्मिता पर कांग्रेस ने प्रश्न खड़े किया है जिसके विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा युवा मोर्चा ने जमकर हल्लाबोला और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका ।
सभी भाजपा मंडल ने विरोध करते हुए अपने चौक चौराहों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का पुतला जलाया । जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के मार्गदर्शन और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह पीपरे के आव्हान पर मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में पुतला दहन करते हुए भाजयुमो नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजयुमो नेताओं ने कहा मुख्यमंत्री आदिवासी समाज के घुर विरोधी है। वे समाज और सामाजिक लोगों से नफरत करते हैं इसलिए आदिवासी समाज का आरक्षण 32 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत किया और इससे भी उनका मन नहीं भरा तो भाजपा प्रत्याशी आदिवासी नेता ब्रम्हानंद नेताम के ऊपर चारित्रिक आरोप लगाया। मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री को घेरते हुए नेताओं ने कहा कि उन्होंने एक बच्ची का नाम गंदे कृत्य में सार्वजनिक किया है, यह अपराध की श्रेणी में आता है जिसका जवाब जनता देगी।

You cannot copy content of this page