बालोद जिला में तेजी से आगे बढ़ रहा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल संगठन,10 दिनों में 12000 ने ली सदस्यता

बालोद। बालोद जिला में 01 वर्ष के बहुत ही कम समय मे गठित विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,मातृशक्ति संगठन ने बालोद जिला के अंदर तेजी से अपने संगठन का विस्तार कर धर्म समाज को एकजुट करने का काम कर दिया है।

शहर,नगर हो या ग्रामीण क्षेत्र विहिप व बजरंग दल संगठन का गठन हो रहा है। वही सनातन धर्म से जुड़ने लोग सामने आ रहे है। व ग्राम स्तर में भी संगठन से जुड़कर काम करने तैयार है। वर्तमान समय मे देश प्रदेश में घट रही घटनाओं व हालातों ने हिंदू धर्म समाज को भी इस बात का अहसास कराने का काम किया है। कि सनातन धर्म की मजबूती,धर्म रक्षा,व हिंदू हितों को लेकर काम करने वाले विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल मातृशक्ति से जुड़कर काम करना बहुत ही आवश्यक है। आज हिंदू धर्मसमाज के सामने गौमाता की तस्करी,लव जिहाद,धर्मान्तरण जैसे बड़े विषय चुनौती बनकर सामने खड़े है।वही धर्म समाज के सामने जातिवाद,भाषावाद,व अनेक पंथों व विचारों से बंधे होने के कारण सनातन धर्म समाज मे एकजुटता की कमी भी बड़ा विषय है। विश्व हिंदू परिषद के जिले के समस्त दायित्त्ववान संगठन के लोग इन सब विषयों को लेकर काम कर रहे है। व हिंदुत्त्व हितों के खिलाफ उठने वाले विरोधी ताकतों को रोकने का काम भी हो रहा है।
बालोद जिला में गौ तस्करी बड़े पैमाने पर होते है,लेकिन जिला में गठन बाद बजरंगदल,विहिप के सदस्यों ने सैकड़ो गायों को तस्करों से बचाया व गौमाता की रक्षा की वही धर्मान्तरण को लेकर भी हिंदू समाज को जागरूक किया गया है। ताकि मिशनरियों के धर्मविरोधी कार्यो पर रोक लगे।
हितचिंतक अभियान के तहत बालोद जिला के 5 प्रखंडो गुरुर,गुंडरदेही, डोंडी,बालोद,डोंडी लोहारा,सहित अर्जुन्दा,दल्ली राजहरा नगर,देवरी,पिनकापार, मंगचुवा क्षेत्र में संगठन के दायित्त्ववान कार्यकर्ताओं ने 8 नवम्बर से 20 नवंबर तक जिले में 12 हजार लोगों से सम्पर्क कर उनको संगठन की सदस्यता करा कर हिंदू धर्म संगठन का विस्तार किया व जागरूकता संदेश पहुंचाने का काम किया है।
इस अभियान में बालोद जिला विहिप संगठन के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दुष्यन्त गिरी गोस्वामी, जिला मंत्री राज सोनी जिला उपाध्यक्ष जसवंता नायक निलेश श्रीवास्तव बंसी रावटे, जिला कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन, शहर अध्यक्ष दल्ली राजहरा शंकर साहू गुंडरदेही अध्यक्ष भरत साहू डौंडीलोहारा अध्यक्ष ढाल साहू गुरुर अध्यक्ष लोकेश साहू बजरंग दल संयोजक त्रिलोकी ठाकुर बोधन भट्ट, राकेश ठाकुर राकेश साहू नूरसिंह साहू भरत साहू, रेखराज साहू कौशल शर्मा, हरीश बाघ गोलू जयसवाल मातृशक्ति संगठन से जिला संयोजिका श्रीमती सत्या साहू श्रीमती जानकी यादव श्रीमती नन्दा पसीने श्रीमती श्वेता राजपूत श्रीमती रोमा राय अर्जुंदा से अनिल सोनी प्रशांत भारद्वाज, कीर्ति उइके,जान्हवी उदासी,ज्योति राजाभोज,संगीता रजक, रमेश हरदेल, ओम गोलछा,निखिल अग्रवाल,योगेंद्र सिन्हा,विनोद जैन, रूपेंद्र तिवारी,मिथलेश निषाद,पूनम जैन, नूतन सिन्हा सहित अन्य संगठन सदस्य लगातार कार्य कर रहे है।

You cannot copy content of this page