प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटी मीणा सत्येंद्र साहू
गुरुर । जिला पंचायत सदस्य सभापति मीणा सत्येंद्र साहू इन दिनों भानुप्रतापपुर में हो रहे उपचुनाव में प्रचार का जिम्मा संभाली हुई है।
वह कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए गांव-गांव घूम रही है।
और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। उन्हें जिस सेक्टर का प्रभारी बनाया गया है वहां वे पूरे उत्साह के साथ माहौल बनाने में जुटी हुई है और लोगों को एकजुट किया जा रहा है। खासतौर से महिला मतदाताओं को साधने का काम उनके द्वारा विशेष रूप से किया जा रहा है।
इस क्रम में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ भी दौरा कर रहे हैं। गांव-गांव और वार्डों में पहुंचकर कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल की योजनाओं से परिचित करवा कर आगे भी भानूप्रतापपुर के निरंतर विकास के लिए उन्हें सावित्रीबाई के पक्ष में समर्थन की मांग कर रही है। इस क्रम में जिला पंचायत सदस्य मीणा साहू
भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के तहत पूरी सेक्टर में रामपुर पूरी कहाड़गोदी चपेली बारगरी चावड़ी आदि बूथों पर प्रचार प्रसार करने पहुंची।