धान से भरी ट्रक का पट्टा टूटा, खेत में जा पलटी
बालोद। बालोद से राजनांदगांव मार्ग पर पाररास जुंगेरा के बीच एक धान से भरी ट्रक पलट गई। गनीमत किसी को ज्यादा चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जाता है कि ट्रक से तरौद क्षेत्र से धान खरीदी केंद्र से धान भरकर बालोद की ओर ट्रक आ रही थी। अचानक ट्रक का पट्टा टूट गया। जिसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में जा घुसी। घटना शाम 4:30 बजे के आसपास की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची। चालक को मामूली चोट आई है।