पेंवरो में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
गुरुर। ग्राम पेवरों में ज्ञान ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल -गुरूर द्वारा एक सप्ताह तक राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर संचालित किया गया। इस अवसर पर शिविर के अंतिम सांस्कृतिक आयोजन एवं कैम्प फायरिंग में क्षेत्र के समाजसेवी, बेनू राम साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पटेल भूपेश गंजीर ने की। विशेष अतिथि मीना साहू सभापति जिला पंचायत बालोद, ज्योति संरपंच ग्राम पंचायत पेवरों” बी. एल सिन्हा, धनसिंग गंजीर तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। शिविर प्रभारी प्यारे लाल बनपेला मे बताया कि 14 नवम्बर से ग्राम पेपरों में सेवा योजना के कुल 33 कार्यकर्त्ताओं का दल गांव में अपनी सेवा दें रहे है। प्रतिदिन गांव के गली में प्रभातफेरी निकालकर स्वच्छता, मतदान सामाजिक कुरीतियां तथा मौसमी बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। सुबह नाश्ते के बाद स्वयं सेवी पांच-पांच सदस्यों के ग्रुप में प्रत्येक घर में जाकर परिवार के सदस्यों के दिनचर्या एवं क्रिया कलापों की जानकारी एकत्रित करते हैं। महिलाओं के सुरक्षा के बारे में चर्चा की जाती है। वहीं कुछ ग्रुप के सदस्य गली, मोहल्ले, तालाब, चौक, चौराहों, सामाजिक एवं शासकीय भवनों की साफ सफाई में लग जाते हैं। दोपहर बाद सभी ग्रुप के सदस्यों की समीक्षा प्रभारी द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम के सहायक प्रभारी आमेंद्र यादव ने बताया कि अभी स्वयंसेवी जिसमें 11 छात्र तथा 22 छात्रायें, शिक्षकगण पूरे अनुशासित होकर गांव के कैम्प में ही रुकते हैं। खाना नाश्ता तथा सोने की अलग-अलग व्यवस्था किया गया। प्रत्येक रात्रि में सांस्कृतिक विद्या प्रहसन, नाटक कर्मा नृत्य, सुवा नृत्य, राउत नाचा, पंथी नाम के माध्यम से पूरे गांव को इस योजना तथा शासन के योजनाओ को समझाया जाता है। मुख्य अतिथि बेनू राम साहू ने सभी स्वयंसेवी छात्र छात्राओं तथा ग्रामीणों को कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य को अपने जीवन में लाने के लिये प्रेरित किये। स्वामी विवेकानंड जी द्वारा चलाये गये इस योजना को युवाओं को राष्ट्र के सेवा में योगदान, समाज में बढ़ती कुरीतियों को ‘हराने तथा स्वावलम्बी बनाने वाली योजना करार दिये । कार्यक्रम में पहुंचे मीना साहू ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये एन. एम. एस. प्रभारी तथा गांव वाले को बहुत बहुत बधाई दिये । इस आयोजन में ज्ञान ज्योति स्कूल के प्रबंधक पूरन लाल साहू, स्कूल के प्राचार्य, प्यारे लाल बनपेला, आमेन्द्र यादव, शिक्षिका गायत्री साहू, लीना पटेल, उमेश्वरी सिन्हा, ममता साहू, मोनिका सार्वा, भारती ठाकुर, दीपांजली का योगदान रहा।