जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर भानूप्रतापपुर उपचुनाव में संभाल रही कमान, आबकारी मंत्री के साथ कर रही प्रचार
बालोद। भानूप्रतापपुर उपचुनाव में बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर एवं बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य को 2 सेक्टर का प्रभारी बनाया गया है । जिसके तहत चंद्रप्रभा सुधाकर अपने प्रभार क्षेत्र के ग्राम में जनसंपर्क हेतु लगी हुई है। कुआं पानी ग्राम में प्रदेश के आबकारी मंत्री एवं भानूप्रतापपुर उपचुनाव के प्रत्याशी सावित्री मंडावी के साथ जनसंपर्क एवं सभाएं ले रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विधायक रहे स्वर्गीय मनोज मंडावी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र की जनता काफी दुखी है और उनकी धर्मपत्नी सावित्री मंडावी को भरपूर जन समर्थन दे रहे हैं।
चंद्रप्रभा सुधाकर एवं बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य को आंसूलखार एवं परस कोट सेक्टर का प्रभार दिया गया है। जिसके अंतर्गत असुर खार की नारी कुआंपानी, पेवारी, परसकोट, सोनेकहार पंडरिपानी ग्राम आते हैं। उन्होंने बताया कि मंडल सेक्टर एवं बूथ के कार्यकर्ता टीमवर्क के साथ कार्य कर रहे हैं।