बालोद जिला युवा कांग्रेस के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का समापन कल दल्लीराजहरा में हुआ
बालोद। 16 से 19 नवम्बर तक छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के आव्हान पर बालोद जिला के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे के नेतृत्व में बालोद जिला के तीनो विधानसभा में विभिन्न दिन भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई।
जिसका समापन बालोद जिला के दल्लीराजहरा में किया गया। जिसमे भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव पूरनचंद्र कोको पाढ़ी,छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी इकबाल गरेवाल,छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आमीन मेमन एवं नवनिर्वाचित छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी उपस्थित हुए जिसमे सभी का स्वागत दल्लीराजहरा के बस स्टैंड में युवा कांग्रेस डौंडी लोहारा विधानसभा के अध्यक्ष भरत देवांगन की टीम के द्वारा किया गया।
जिसके बाद बस स्टैंड से जैन भवन चौक तक बाइक रैली के माध्यम से स्वागत किया गया ।जिसके बाद छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस बालोद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे द्वारा माला पहना कर सभी मुख्य अतिथयों का सम्मान किया गया। जिसके बाद स्वर माला लोक रिकॉर्डिंग डांस के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आमीन मेमन के द्वारा लोगो को भरत जोड़ो यात्रा का महत्व एवं सही उद्देशय बताते हुए मशाल रैली का कार्यक्रम शुरू किया गया। सभी अतिथियों द्वारा मशाल पकड़ कर मशाल रैली का प्रारम्भ नगर के जैन भवन चौक से प्रारम्भ कर गुप्ता चौक होते हुए बस स्टैंड चौक होते हुए श्रमवीर चौक होते हुए वापस जैन भवन चौक में समापन किया गया।
भारत जोड़ो यात्रा समापन कार्यक्रम में आभार व्यक्त नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष दल्लीराजहरा शिबू नायर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर द्वारा किया गया ,उक्त कार्यक्रम में में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर,जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष संगीता नायर,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रतिराम कोसमा,जनभागीदारी अध्यक्ष रवि जयसवाल,छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के महासचिव आदिल आलम खेरानी,केशकाल जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम,कोंडागांव जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पीताम्बर नाग,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विवेक मसीह एवं दल्लीराजहरा के समस्त कोंग्रेसी पार्षद गण,युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस,एनएसयूआई के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।