महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना (रीपा)का हुआ भूमिपूजन
बालोद। संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना‘ का शुभारंभ ग्राम मार्री में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए रोजगार और आय के साधन उपलब्ध कराने के लिए गांव के गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए यहां विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। संसदीय सचिव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के स्वावलंबी और आत्मनिर्भर गांवों के सपने को साकार करने में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस योजना के माध्यम से गांवों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में मजबूती से कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी का मूलमंत्र है श्रम का सम्मान, इसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। राज्य सरकार व्यक्ति को केन्द्र में रखकर योजनाएं बना कर संचालित कर रही है। जिससे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए। वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। इस अवसर पर चंद्रप्रभा सुधाकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, कोदूराम दिल्ली वार ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी देवरी, जीवन कश्यप पूर्व अध्यक्ष भूपेश नायक सदस्य मंडी समिति बालोद, सुनील गोलछा , सागर साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद आईटी सेल, एवनी साहू सरपंच सुरसुली, खेमीन ढाले सरपंच भंडेरा, भूषण यादव अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।