November 22, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ बालोद- कोरोना मरीज के इलाज में लापरवाही पड़ी भारी, एक्सपायरी ड्रिप चढ़ाने पर नर्स हुई बर्खास्त, पढ़िए पूरा मामला

कुछ देर पहले प्रकाशित खबर

बालोद। जिला कोविड-19 अस्पताल बालोद में आज सरेखा के एक कोरोना मरीज को एक्सपायरी ड्रिप चढ़ा देने का मामला सामने आया था। जुलाई 2020 में ड्रिप एक्सपायर हो चुकी थी जिसे नजरअंदाज करते हुए ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ द्वारा मरीज को चढ़ा दिया गया था। मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग घेरे में आया था तो वहीं इस गड़बड़ी को कलेक्टर ने भी गंभीरता से लिया। मामले में जांच के बाद दोषी पाई गई एक स्टाफ नर्स को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हलचल मची हुई है तो वही कलेक्टर ने सभी स्टाफ व डॉक्टर को भी पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी करने की चेतावनी दी है।

बर्खास्तगी आदेश हुआ जारी
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर कहा है कि जिला कोविड-19 अस्पताल बालोद में स्टाफ नर्स (संविदा) के पद पर कार्यरत कु. तारिणी साहू द्वारा 26 नवम्बर 2020 को रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान कोविड संक्रमित मरीज को एक्सपायरी आईफ्लूड चढ़ा दिया गया था। पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप मानव संशाधन नीति 2018 के कंडिका 34 में निहित प्रावधानों के तहत कु. तारिणी साहू, स्टाफ नर्स (संविदा) जिला कोविड-19 अस्पताल बालोद की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

इधर देखिये आज का कोरोना ग्राफ

मेडिकल बुलेटिन

You cannot copy content of this page