सोरर में विधायक ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
गुरुर। ब्लाक के ग्राम सोरर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। जिसके तहत मुख्य अतिथि बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा थी।
इस दौरान टीन शेड व उप स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन कार्य का लोकार्पण हुआ तो गांव में हाई मास्ट लाइट व गौठान में बोर खनन कार्य का भूमि पूजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि संगीता सिन्हा , विधायक संजारी बालोद थी।अध्यक्षता तामेश्वर साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुरुर ने की।
विशेष अतिथि ललिता पीमन साहू , सभापति जिला पंचायत बालोद, नौशाद कुरैशी , महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, पालसिंह आर्य , सभापति जनपद पंचायत गुरुर, दिनेश भारती कुंभज , अध्यक्ष गौठान प्रबंधन समिति सोरर , रामखिलावन कुंभज , सेक्टर अध्यक्ष सोरर डोमार ठाकुर, अध्यक्ष ग्राम विकास समिति सोरर (नयापारा ) लेखराज पुरी गोस्वामी , अध्यक्ष ग्राम विकास समिति सोरर, हेमलाल साहू बुथ अध्यक्ष सोरर, शामताराम ठाकुर , बुथ अध्यक्ष सोरर, अंतू राम कांडे, सेवा निवृत्त प्रधान पाठक, सनत साहू , वरिष्ठ नागरिक, हृदय राम पटेल , वरिष्ठ नागरिक अंगद राम जोशी , वरिष्ट नागरिक, ओमप्रकाश यादव, वरिष्ट नागरिक और सरपंच लता कोसरे मौजूद रहे।