गुंडरदेही में कांग्रेसियों ने मनाई इंदिरा गांधी की जयंती
गुण्डरदेही। ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न,प्रियदर्शिनी स्व इंदिरा गांधी के जयंती अवसर पर विधायक कार्यालय गुंडरदेही में श्रद्धासुमन अर्पित की गई।।विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य स्मरण किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू,डॉ नारायण साहू,संजय साहू, नीलकंठ टंडन, के के राजू चन्द्राकर, नुरुल्ला खान, रवि राय,ब्लाक उपाध्यक्ष मो सलीम,सुनील चन्द्राकर,महामंत्री तामेश्वर देशमुख,जोन अध्यक्ष सलीम खान,मानसिंह देशलहरा,सेक्टर प्रभारी तरुण पारकर,अभिषेक यादव,प्रीतम ठाकुर,न पं उपाध्यक्ष गौकरण सोनकर,लिखन निषाद,लक्ष्मीनारायण सोनकर,बलराम गुप्ता,सोहन सोनी,डुपेंद्र साहू,गोपीराम साहू,अर्जुन सिंह चन्द्राकर,किशनलाल पांड़े,वेदप्रकाश सेन,भूपेश डहरे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।