बच्ची ने दिया पोशाक पहनकर फूल लगाओ,तितली बचाओ का संदेश
बालोद। ग्राम धोबेदंड में ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह की बेटी प्रकृति तितली का पोशाक पहनकर लोगों को फूल लगाने तितली बचाने का अनूठा संदेश दिया।
पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बेटी ने भी लोगों को पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रेरित करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने इस पहल के माध्यम से संदेश दिया कि आओ हम सब अपने घरों, खेतों, खाली जगह में फूलों का पोधा रोपित कर तितलियों का आमंत्रित करेगें। ये भी पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाते है। बेटी प्रकृति सिंह तितली का वेश भूषा पहनकर अपने खेत में रोपित गेंदा फूल के माध्यम से संदेश दिया।