17₹ की जगह ले रहा था 1 किलो शक्कर का ₹20, कलेक्टर ने पकड़ी गड़बड़ी, धनेली सोसाइटी की एजेंसी निलंबित, सभी सोसाइटी ले इससे सबक!
गुरुर/बालोद। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गुरूर विकासखण्ड के ग्राम धनेली के शासकीय उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने राशन दुकान संचालक से राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित राशनकार्डधारियों से समय पर राशन मिलने की जानकारी ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान संचालक द्वारा 17 रूपये किलोग्राम शक्कर के लिए 20 रूपये लिया जाता है। उक्त शिकायत पर कलेक्टर श्री शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खाद्य अधिकारी बालोद को निर्देशित किया तत्काल उक्त्त शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच कराई जाए तथा अनियमितता बरतने पर निलंबित किया जाए। कलेक्टर के आदेश के परिपालन में सहायक खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक गुरुर द्वारा जांच किये जाने पर शक्कर 17 रू. प्रतिकिलो के स्थान पर 20 रू.प्रतिकिलो लिये जाने के साथ-साथ विक्रेता के द्वारा राशन कार्ड में शक्कर प्रदाय की मात्रा दर अंकित नहीं किया जाता है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण में संचालक एजेंसी के द्वारा छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 11 (3) 14 एवं 15 में वर्णित प्रावधानों का उल्लंघन किये जाने के कारण निलंबित की जाकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान भोथली में अस्थाई रूप से संलग्न किया गया है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में दर सूची, स्टॉक सूची आदि प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी प्रकार की शिकायत या निर्देशों का पालन नहीं किये जाने पर संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।