क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतरीन करने का प्रयास जारी : संसदीय सचिव
देवरीबंगला । उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिनकापार में मंगलवार को दो दिवसीय आनंद बाल मेला उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का बच्चों के प्रति स्नेह व आदर था। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य किया। संसदीय सचिव ने कहा कि देश में उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था के लिए भूपेश बघेल सरकार ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए। मुख्यमंत्री की मंशा है कि गरीब एवं ग्रामीण छात्र भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करें। क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतरीन करने का प्रयास जारी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजीव चौधरी ने विद्यालय की गतिविधियों तथा ग्राम की विभिन्न समस्याओं से संसदीय सचिव को अवगत कराया। संसदीय सचिव ने विद्यालय में साइकिल स्टैंड से निर्माण तथा विद्यालय के पीछे पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण की घोषणा की। अतिथियों ने आनंद बाल मेला का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, महामंत्री दुर्गा ठाकुर, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य ज्योति ठाकुर, सरपंच सोमिन भूआर्य, निशा शर्मा, पूर्व सरपंच इंदु भूआर्य, दिलेश्वर भूआर्य, भूषण यदु, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूषण मारकंडे, अशोक देवांगन, ऐनकुमार साहू, लालसिंह ठाकुर, प्राचार्य बी आर करसेल सहित विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।