दो दिवसीय सद्भावना सत्संग समारोह का हुआ आयोजन

भुवनेश्वरी बाई ने कहा कि प्रत्येक प्राणी को जीवन देने वाली शक्ति है वह प्राण शक्ति है

दल्ली राजहरा । एक राष्ट्र, एक ध्वज व एक आत्मा के पवित्र उद्देश्य के साथ 122 वीं हंस जयंती के अवसर पर लौह अयस्क नगरी जैन भवन चौक के समीप बीएसपी टाऊनशिप वार्ड क्र. 22 स्थित निषाद समाज भवन प्रागंण दल्लीराजहरा में दो दिवसीय सद्भावना सत्संग समारोह हुआ जिसमें सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज के आत्मानुभवी महात्मा भुवनेश्वरी बाई (हरिद्वार) का ज्ञान – विज्ञान से ओतप्रोत गीता, रामायण व भागवत के आधार पर प्रवचन हुआ। जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शिबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा, विशिष्ट अतिथि स्वप्निल तिवारी पार्षद वार्ड क्रमांक 8, प्रमिला पाकर पार्षद वार्ड 4, कमल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, कल्याणी निषाद अध्यक्ष समाज महिला प्रकोष्ठ रहे। प्रथम दिवस में महात्मा गया प्रसाद ने कहा कि जो प्रत्येक शरीर धारी जीवात्मा को सांसों के माध्यम से ही प्राप्त होती रहती है, वायु के माध्यम से हर प्राणी श्वास लेता है और इन सांसों में वह स्पंदन या आदि नाम की ध्वनि मौजूद रहती है और यही शब्द रूपी हंस प्राणों में मौजूद रहकर शरीर को जीवित रखता है, आखिर इन प्राणों का उद्यम कहां से है। इस प्राणों के रहस्य को समझने के लिए सद्गुरु की आवश्यकता पड़ती है। यह ज्ञान अगर मानव प्राप्त करना चाहता है तो उसे तत्वदर्शी महापुरुष की खोज करनी पड़ेगी, क्योंकि समय के महापुरुष की कृपा के बिना इस ज्ञान को पाना असंभव है । सबसे पहले हमें ऐसे संत की खोज करनी होगी जिसकी पहुंच परमात्मा तक है। यदि हमें भी परमात्मा की तलाश करनी है तो हमें भी स्वामी विवेकानंद जैसा जिज्ञासु बनना पड़ेगा, और स्वामी रामकृष्ण परमहंस जैसे सतगुरु की शरण में जाना होगा ,तभी हम परमात्मा को प्राप्त कर सकते हैं, जिसके पश्चात कार्यक्रम के दूसरे दिवस में भुवनेश्वरी बाई ने कहा कि आज का मानव ज्ञान कि खोज अगर करना चाहे तो यह करोडों जन्मों का रास्ता है। कि मैं कौन हूं पर समय के तत्व ज्ञानी सद्गुरु की कृपा से वह दुर्लभ और असंभव ज्ञान जिसका वर्णन वेद शास्त्र, पुराण, गीता एवं रामायण आदि धर्म ग्रंथों में किया गया है। वह सुलभ हो सकता है। महादेवी बाई ने कहा- कि भगवान के करोड़ों गुणवाचक नाम है। किंतु प्रभु का वास्तविक अविनाशी नाम हर प्राणी के सांसो में समाया है, इसे मानव शरीर में रहते हुए ही संतों के सानिध्य में जाकर जाना जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव उत्थान सेवा समिति के जिला प्रधान रोहित नायक, जिला सचिव कृष्ण कुमार साहू, तहसील सचिव- शिवकुमार चौरके, सुखराम कोसमा,पीएल महिंद्रा,कोमल पटेल,हीरा सिंग राणा ,संतोष रावटे,पूरण शांडिल्य,राजकुमार आर्य,रिखीराम आर्य,यमुना,ईश्वरी ठाकुर व यूथ विंग, मानव सेवा दल के स्वयंसेवकों का सहयोग रहा।

निकाली गई जन जागरण रैली

मानव उत्थान सेवा समिति जिला बालोद सद्भावना जन जागरण रैली निकाली गई। जिसमें निषाद समाज भवन से प्रारंभ होकर माइन्स ऑफिस चौक,ज्ञानू पेट्रोल पंप ,गुप्ता चौक,नया बस स्टैंड,अमरवीर चौक,बीएसपी हॉस्पिटल चौक, लाइब्रेरी से शिवसंस्कार धाम होते हुए सत्संग स्थल निषाद समाज भवन में रैली को समापन किया गया।

You cannot copy content of this page