मिशनरियों के खिलाफ फिर आवाज बुलंद करने लगा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, की अधिकारियों से शिकायत, मामला बालोद का
बालोद। भोले भाले गरीब लोगों को विभिन्न तरह का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का खेल कुछ मिशनरियों द्वारा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत बालोद में सामने आई है। जिसके खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल एकजुट हुआ है और आंदोलन की तैयारी कर रहा है। शासन प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है और कार्रवाई की मांग की गई है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंप कार्यवाही हेतु प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार, थाना प्रभारी बालोद शहर को दी है। आरोप है कि बालोद के वार्ड क्रमांक 11 खालेपारा में अवैध चर्च निर्माण और लगातार बालोद शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध धर्म परिवर्तन मिशनरियों के द्वारा किया जा रहा है। उसके विरुद्ध में ज्ञापन देने विश्व हिंदू परिषद जिले के महेंद्र सोनवानी मोनू, विश्व हिंदू परिषद सतीश विश्वकर्मा जिला बालोद उमेश कुमार सेन बजरंग दल जिला बालोद कमल बजाज पप्पू भारती और विष्णु परिषद बजरंग दल के सभी सदस्य उपस्थित थे।
उमेश सेन ने कहा अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है मिशनरी के द्वारा बालोद शहर के आसपास ग्रामीण इलाकों में व बालोद शहर के कई वार्डों में विशेषकर निचली बस्तियों में वार्ड क्रमांक 11 खालेपारा अटल आवास बुढ़ापारा नीचली बस्ती शिव कॉलोनी और कई मोहल्ले वा वाडो में मिशनरी के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को तरह-तरह के प्रलोभन देकर वा प्रार्थना करने से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है कहकर बहलाया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 11 खालेपारा बालोद में एक भवन का भी निर्माण अवैध रूप से कर चुके हैं और उसमें प्रार्थना के नाम पर लोगों को भ्रमित करके अपने धर्म में कन्वर्ट किया जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने उनके दिलो-दिमाग में हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के प्रति दुर्भावना पैदा किया जाता है और भवन में सभा हफ्ते में 2 दिन 3 दिन किया जाता है। जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। शासन प्रशासन से हम आग्रह निवेदन करते हैं कि यह सब पर लगाम लगाई जाए नहीं तो शासन प्रशासन को हिंदू समाज के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी और वार्ड क्रमांक 11 खालेपारा में जो अवैध भवन कुछ लोगों के द्वारा बनवाया गया है उस अतिक्रमण को हटाया जाए नही तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चुप नहीं बैठेगा।
ये खबरें भी पढ़ें