November 21, 2024

उपलब्धि- जगदीश देशमुख बनाये गये दूरसंचार भारत सरकार के सलाहकार सदस्य

बालोद। कांकेर सांसद मोहन मंडावी की अनुसंशा पर भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय ने जगदीश देशमुख को टेलीफोन सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। टेलिफोन सलाहकार समिति (टीएसी) में सदस्य के तौर पर देशमुख की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है।देशमुख जिले के वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद् , शिक्षा प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हैं। टीएसी में बतौर सदस्य नियुक्ति के बाद देशमुख ने बताया कि भारत सरकार के दूर संचार विभाग में दायित्व मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। वह दूर संचार विभाग में विशेष तौर से प्रदेश के अंदरूनी क्षेत्रों में होने वाली समस्याओं और लोगों के सामने आने वाली कई दूर संचार से जुड़ी चुनौतियों को सरकार के सामने रखेंगे। जिससे संचार में आने वाली समस्या को दूर किया जा सके। जगदीश देशमुख ने बताया कि महामारी के दौरान जब लॉकडाउन लगा तो विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन व्यवस्था पर ही टिक गई। ऐसे समय में ग्रामीण और देश के अंदरूनी हिस्सों में इंटरनेट और कनेक्टिविटी की काफी परेशानियां आई। राज्य में कई ऐसे पर्यटन क्षेत्र हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क का अभाव है। ऐसे समस्याओं को सरकार के सामने रखकर वह इसे दूर करने का प्रयास करेंगे। अपने इस नियुक्ति पर जगदीश देशमुख ने सांसद मोहन मंडावी एवं दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है । इस उपलब्धि के लिए जगदीश देशमुख को शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है।

You cannot copy content of this page