घीना में रात्रिकालीन रंग छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कल, लक्ष्मी विराजित किये गये
बालोद। ग्राम घीना ( अर्जुन्दा ) में दीपावली के पावन अवसर पर “जय माँ महालक्ष्मी बाल उत्सव परिवार अयोध्या नगरी एवं ग्राम वासियो के तत्वाधान में 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को रात्रिकालीन में रंग छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्राम सुरगी ( राजनादगांव ) की प्रस्तुति कल होगी। लक्ष्मी उत्सव समिति के अध्यक्ष वरुण देव तिवारी, उपअध्यक्ष नीलमणी पटेल, सचिव पिष्टी पटेल, कोषाध्यक्ष बिरेन्द्र तारम, संचालक किशन पटेल सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी कार्यक्रम की तैयारियां सफल बनाने में जुटे हुए है। उक्त जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।