स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ

बालोद। शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में आज शनिवार को स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर आर.के. जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एम. ए. अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आर.एल. कोसरे एवं समस्त प्राध्यापक एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे । डॉक्टर जैन. ने स्वागत समारोह में उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रमों के साथ ही स्वागत समारोह को सफल समापन हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page