दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई-दूज के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगाई गई कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी

बालोद ।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कुलदीप शर्मा ने जिले में 24 अक्टूबर को दीपावली, 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा एवं 26 अक्टूबर को भाई-दूज के अवसर पर बालोद जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु तहसीलदार कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अंतर्गत बालोद तहसील के लिए तहसीलदार परमेश्वरलाल मण्डावी एवं नायब तहसीलदार चांदनी देवांगन, गुरूर तहसील के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी गंगाधर वाहिले एवं तहसीलदार मनोज भारद्वाज, गुण्डरदेही तहसील के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी रश्मि वर्मा एवं प्रभारी तहसीलदार गोविंद राम सिन्हा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह अर्जुन्दा तहसील के लिए तहसीलदार ममता टावरी एवं नायब तहसीलदार दीपक चन्द्राकर, डौण्डीलोहारा तहसील के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनोज मरकाम एवं तहसीलदार दीपिका देहारी, देवरीबंगला तहसील के लिए नायब तहसीलदार नीतिन ठाकुर, डौण्डी तहसील के लिए नायब तहसीलदार विनय देवांगन एवं दल्लीराजहरा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है।

You cannot copy content of this page