दल्लीराजहरा नगर में शांतिभंग करने आरोप में 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

धारा 151 / 107,116 ( 3 ) जाफौ0 के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद जितेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोनिफास एक्का के दर्शन में मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा निरीक्षक वीणा यादव एवं स्टाफ के द्वारा थाना राजहरा क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग करते हुए क्षेत्र में अपराधी एवं गुण्डा तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा उन पर अंकुश लगाने के लिए थाना राजहरा क्षेत्र में लोक शांति भंग करने की प्रबल संभावना पर

आरोपी

  1. देवनिषाद उर्फ भाटा पिता गंगाराम निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्र 19 सुभाष चौक राजहरा
  2. चाणक्य सेन पिता हुमन सेन उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड क्र0 19 सुभाष चौंक राजहरा
  3. गोपाल सोनकर पिता भारत सोनकर उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड क्र0 02 पंडरदल्ली राजहरा
  4. योगेश उर्फ बबलू नेपाली पिता स्व० भीम बहादुर उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड क्र0 02 पंडरदल्ली राजहरा
  5. ईश्वर भुआर्य पिता भगवानी भुआर्य उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम गुजरा थाना व जिला बालोद के विरूध्द पृथक पृथक इस्तगासा क्रमांक क्रमश: 58/22, 59/22, 60/22 धारा 151/ 107,116 (3) जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम के न्यायालय पेश किया गया।

You cannot copy content of this page