छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में सम्मिलित हुए विधायक संगीता सिन्हा
बालोद। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का जोन स्तरीय आयोजन बालोद ब्लाक के बरही,जगतरा,लाटाबोड़,निपानी एवं कन्नेवाडा में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विधायक संगीता सिन्हा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को बताएं एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित किए।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एवं राजीव युवा मैदान क्लब के गठन के संबंध में प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं उपस्थित आम जनता को जानकारी दिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धनेश्वरी नरेंद्र सिन्हा जिला पंचायत सदस्य बालोद ने किया विशेष अतिथि के रुप में कमलेश श्रीवास्तव, जनपद सदस्य राकेश उइके, मुरलीधर भुआर्य , गंगा प्रसाद साहू सरपंच, कोमल विश्वकर्मा , ललित साहू , नरेंद्र सिन्हा जी, भादू राम मंडावी , जनार्दन निषाद , आसाराम साहू , एनुराम साहू ,कोमल साहू ,लीलाराम जामदार,खिलूराम साहू एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे।