November 22, 2024

उपलब्धि – शिक्षक षडप्रकाश किरण कटेन्द्र को मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान, देश भर से सिर्फ 26 शिक्षको को मिला यह सम्मान, जिसमें बालोद से किरण भी शामिल

बालोद– श्री अरविन्द सोसाइटी एवं एच डी एफ सी बैंक द्वारा वर्चुअल राष्ट्रीय सम्मेलन शून्य से सशक्तीकरण आयोजित कार्यक्रम में सहायक शिक्षक षड प्रकाश किरण कटेन्द्र को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश पोखरियाल ‘ निशंक ‘ शिक्षा मंत्री ने चयनीत शिक्षकों का ऑन लाइन सम्मान किया पूरे भारत देश में 40 शिक्षा अधिकारियों एवं 26 शिक्षकों का सम्मान के लिए चयन हुआ था

नवाचार पर मिला सम्मान

षड प्रकाश किरण कटेन्द्र को लाॅक डाउन के समय अपने गाँव के बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने में योगदान दिया बच्चों को चित्र चार्ट , कलर पेन्सिल , ड्राईंग सीट , पजल , लूडो एवं प्रश्न पत्रों का वितरण किया जिससे बच्चे घर पर रहकर शैक्षिक गतिविधि कर सके अपने शाला के बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत मोहल्ला क्लाॅस का संचालन किया शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने अवलोकन कर कार्यों की सराहना किए.

ग्राम की कला को दे रहे हैं पहचान

षड प्रकाश किरण कटेन्द्र अपने ग्राम नागाडबरी में विलुप्त होती छत्तीसगढ़ी लोक विधा डंडा नाच को युवा महोत्सव में राज्य स्तर पर सम्मान दिलाया गाँव की लीला मंडली का विगत 25 वर्षों से संचालित कर नाट्य परम्परा को नई पीढ़ी तक पहूँचाने में योगदान दे रहे हैं
कलाकार हैं कटेन्द्र

एक कुशल शिक्षक के साथ साथ मूर्तीकार , पेन्टर व छत्तीसगढ़ी लोक गीतों के रचनाकार भी हैं .अपनी कला के कारण युवाओं के लिए प्रेरणा बने हैं बच्चों एवं युवाओं को अपनी कला को सीखाते हैं.

You cannot copy content of this page