गुरुर जनपद की सामान्य सभा की बैठक में नदारद रहने वाले 10 विभाग के अफसरों को जारी होगा नोटिस

सीईओ बोले जानकारी उच्च अधिकारियों को भेजेंगे, आगामी तिथि अभी तय नहीं

दीपक देवदास, गुरुर। जनपद पंचायत में सामान्य सभा की बैठक में 10 विभाग के अधिकारियों के नहीं आने के मामले में संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाएगा। उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेंगे। जिन विभागों के अफसर नहीं आए थे, उनकी पूरी लिस्ट तैयार कर जनपद पंचायत प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। जिसके बाद संबंधित को नोटिस जारी कर बैठक में नहीं आने का जवाब मांगा जाएगा। उचित जवाब नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मामले में जनपद पंचायत के सीईओ राजेंद्र पटौदी ने कहा कि हमारी ओर से बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों की जानकारी भेजी जा रही है। उच्च अधिकारी आगे की कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य बैठकों की व्यस्तता के चलते सामान्य सभा की बैठक फिलहाल स्थगित ही रखी गई है। बैठक कब होगी इसकी आगामी तिथि अभी तय नहीं की गई है। हमने तो सभी विभागों को बैठक में आने की सूचना दी थी।

क्या है मामला

जनपद पंचायत गुरुर में 12 अक्टूबर बुधवार को सुबह 11 बजे से सामान्य सभा की बैठक सभाकक्ष में रखी गई थी। जिसमें विभिन्न विभागों के जिम्मेदार अफसरों को पहले से ही सूचित करके आमंत्रित किया गया था। लेकिन सूचना के बावजूद लगभग 10 विभाग के अधिकारी इस बैठक में शामिल नही हुए। जनपद सदस्यों ने आरोप लगाया कि जानकारी देने से बचने के लिए अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे। यह उनकी लापरवाही को उजागर करती है।

इन विभागों के अफसर नही आये थे बैठक में

खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग क्रमांक 1 बालोद, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुरुर , विभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्रमांक 2, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग गुंडरदेही, बीआरसीसी, मत्स्य निरीक्षक, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक गुरुर, खनिज निरीक्षक जिला कार्यालय बालोद

सिर्फ इन विभागों के अफ़सर आये थे

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, जल संसाधन रुद्री, पशु चिकित्सक गुरुर, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी गुरुर, विभागीय अधिकारी जल संसाधन गुरुर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी गुरुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी गुरुर, सहायक अभियंता पीएचई विभाग गुरुर, महिला बाल विकास विभाग गुरुर, सहकारिता विस्तार विभाग गुरुर, उद्यानिकी विभाग, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी।

You cannot copy content of this page