कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने सीखा वेबसाइट बनाना
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में कार्यशाला कम्प्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के द्वारा आयोजित किया गया।
इस कार्यशाला में भिलाई की बिटकोड साफ्टवेयर प्राइवेट कंपनी की टीम को आमंत्रित कर कैसे एक वेबसाइट बनाया एवं होस्टिंग किया जाता है। इस महाविद्यालय के बी.एस.सी. (सी.एस.) और बी.सी.ए. के छात्र -छात्राओं को सिखाया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर ने छात्र-छात्राओं को नया तकनीक के बारे में बताया, थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान को ज्यादा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. एल.के. गवेल, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साइंस वेबसाइट डिजाइन किस प्रकार किया जाता है उसके लिए कौन सी तकनीक का उपयोग किया जाता है, के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके उपरांत बिटकोड साफ्टवेयर प्राइवेट कंपनी के निर्देशक संजीव शर्मा के द्वारा वेबसाइट डिजाइन करने के लिए फ्रंटएण्ड-बैकएण्ड और अन्य प्रोग्रामिंग भाषा की जानकारी दी गई। मास्टर वेबसाईट ट्रेनर सौरभ जैन ने एच.टी.एम.एल, सी.एस.एस., जावा स्क्रिप्ट की बेसिक जानकारी देते हुए बुटस्ट्रेप की कोडिंग करके लाईव वेबसाईट बनाकर एवं होस्टिंग कर छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। इस कार्यशाला में 100 से ज्यादा छात्र-छात्रायें उपस्थित होकर लाभान्वित हुये। इस कार्यक्रम डॉ. राघवेश पाण्डेय, आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी (विभागाध्यक्ष-विधि), रेणुका शर्मा (जन.शिक्षक) एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. शैलेन्द्र आर्य, विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं प्रो. एल.के. गवेल द्वारा आभार व्यक्त करते हुए एक दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया।