स्कूलों में जाति निवासी प्रमाण पत्र बनाने लगा शिविर, विभिन्न शिक्षकों की लगी ड्यूटी, राजस्व अधिकारी भी कर रहे निगरानी
बालोद। जिले के स्कूलों में जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है।
जिसकी निगरानी राजस्व विभाग के अधिकारी भी कर रहें हैं। बालोद के तहसीलदार परमेश्वर मंडावी सहित अन्य स्थलों का जायजा लेने के लिए पहुंच रहें।
बच्चों व पालकों को यह दस्तावेज लाने होंगे
देखिये ड्यूटी चार्ट व शिविर स्थल की फ़ाइल यहां से डाउनलोड करें👇🏿