उज्जवला योजना के बहाने भाजपाई करेंगे शक्ति प्रदर्शन,14 अक्टूबर को डॉ रमनसिंह देवरीबंगला आएंगे
बालोद। जिले में भाजपा का बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के कद्दावर नेता भाग लेंगे। कार्यक्रम के बहाने जिले के भाजपा नेता अपनी ताकत दिखाएंगे। वर्तमान में जिले की तीनों विधानसभा में कांग्रेस के विधायक है। मुख्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को गैस सिलेंडर का वितरण 14 अक्टूबर को न्यू बस स्टैंड देवरीबंगला में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बिलासपुर सांसद अरूण साव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मोहन मंडावी करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश के भाजपा संगठन मंत्री पवन साय, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, शिवकुमार धरमगुडे प्रदेश सह संयोजक मछुआरा प्रकोष्ठ की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा। उक्त जानकारी देवरीबंगला के ग्रामीण गैस वितरक संचालक ओमेश्वरी नुकमदास साहू ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश केन्द्र सरकार के योजना का प्रचार प्रसार कर लाभान्वित हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना है।